क्राइम संवाददाता रवि चंद्रा की रिपोर्ट
दिनांक 24.09.2020 की शाम नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रान्च के संयुक्त अभियान में शहावपुर पुलिया के पास सर्विस लेन पर 06 शातिर लूटेरों / अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से अलग अलग जनसेवा केन्द्रो के संचालको से हुई लूट का रुपया व एनएच पर लूट की गयी मोटरसाइकिल , मोबाइल , बम , कट्टा , कारतूस , पिस्टल बरामद किया गया है । 1 रविनन्दन यादव पुत्र लालबहादुर यादव नि 0 बलीपुर थाना थरवई प्रयागराज के पास से दिनांक 16.06.2020 व 19 08.2020 को थाना थरवई में अलग – अलग जनसेवा केन्द्र के संचालको के लूट का 32500 / रुपया व 04 अदद देशी बम , 01 अदद तमंचा , 03 अदद कारतूस 315 बोर । 2.सरफराज पुत्र इसहाक नि 0 तुलसीपुर थाना उतराव प्रयागराज के पास से दिनांक 16.06 2020 व 19.08.2020 को थाना थरवई में अलग – अलग जनसेवा केन्द्र के संचालको के लूट का 38500 / रुपया , 01 अदद रियल मी मोबाइल , 01 तमंचा , 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर ।। 3 हरिकेश यादव पुत्र कुलदीप यादव नि 0 उसरी शिवगढ़ थाना सोरांव प्रयागराज के पास से दिनांक 18.08 2020 को नवाबगंज के शाहवपुर के गांव के एनएच से लूटी गयी अपाचे मोटरसाइकिल और 06 अदद देशी बम बरामद । 4. शंकर सरोज पुत्र राजमनी नि 0 हसनपुर कोरारी थाना थरवई प्रयागराज के पास से दिनांक 16.06.2020 व 19.08.2020 को थाना थरवई में अलग – अलग जनसेवा केन्द्र के संचालको के लूट का 6500 / रुपया और 05 अदद देशी बम । उर्फ राजकुमार मौर्या पुत्र गौरीशंकर नि 0 कमलानगर थाना सोरांव प्रयागराज के पास से 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर । 6.विनीत उर्फ बब्लू पुत्र मुंशीलाल पटेल नि 0 सैफ खानपुर चेहराज थाना बहरिया प्रयागराज के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर , 03 कारतूस , 06 अदद देशी बम व थाना थरवई क्षेत्र में हुई लूट का 3400 / रुपया व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई । 5.राजू बरामदगी का विवरण : इस प्रकार लूट का कुल 81000 / रुपये नगद , 02 अदद तमंचा , 08 अदद कारतूस , 01 अदद पिस्टल , 03 अदद कारतूस , 21 अदद देशी बम , 01 लूट की अपाचे मोटरसाइकिल , 01 लूट की रियल मी मोबाइल व घटना में प्रयुक्त होने वाली दो स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । आपराधिक इतिहास : 1.अभियुक्त रविनन्दन के विरुद्ध कुल 10 मुकदमें है जिनमें फूलपुर के 03 , मऊआइमा , बहरिया , झूसी के 01-01 व नवाबगंज के 04 मुकदमें ( जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास , आर्स एक्ट , गैगेंस्टर , लूट व विस्फोटक अधिनियम के के मुकदमें मुख्य हैं । ) 2.अभियुक्त विनीत उर्फ बब्लू के विरुद्ध कुल 10 मुकदमें है जिनमें फूलपुर के 03 , मऊआइमा , बहरिया , झूसी के 01-01 व नवाबगंज के 04 मुकदमें ( जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास , आर्स एक्ट , गैगेंस्टर , लूट व विस्फोटक अधिनियम के के मुकदमें मुख्य 3.अभियुक्त सरफराज के ऊपर हत्या का प्रयास , लूट , चोरी व विस्फोटक अधिनियम के 03 मुकदमें थाना नवाबगंज में है । 4.अभियुक्त हरिकेश यादव के ऊपर हत्या का प्रयास , चोरी , लूट व विस्फोटक अधिनियम के 03 मुकदमें थाना नवाबगंज में है । 5. अभियुक्त शंकर सरोज के ऊपर हत्या का प्रयास , चोरी , लूट व विस्फोटक अधिनियम के 03 मुकदमें थाना नवाबगंज में है । 6 अभियत राज के ऊपर हत्या का प्रयास चोरी लट व विस्फोटक अधिनियम के 2 मकदमें थाना नवाबगंज में है।