जनपद में कुल 476 एक्टिव केस
आज 85 की रिपोर्ट आयी पोजिटिव तथा 23 हुए डिस्चार्ज
देवरिया (सू0वि0)01 अगस्त। आज जनपद में 85 पॉजिटिव केस आये, जिसमें 36 आरटी-पीसीआर तथा 49 एंटीजन की पोजिटिव रिपोर्ट सम्मिलित है तथा 23 लोगों को ठीक होने के उपरांत उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब तक कुल 719 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में कुल 1204 पोजिटिव केस है, जिसमे से 476 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक इस बीमारी से 9 लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 19517 नमूने संग्रहित किए गए हैं जिसमें से 15475 आरटी-पीसीआर से एवं 3136 एंटिजेन तथा टू नॉट से 906 सैंपल संग्रहित किया जाना शामिल है। 16641 अब तक निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। आज आए रिपोर्ट में 615 रिपोर्ट निगेटिव आया है, निगेटिव आए रिपोर्ट में 12864 आरटी पीसीआर, 2979 एंटीजन एवं टू नॉट की 798 निगेटिव रिपोर्ट आई हैं।
देवरिया से ब्यूरो चीफ अनुराग रंजन की रिपोर्ट