जैन समाज द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में रामकुण्ड चौराहे पर जैन धर्म के पुरुषों व महिलाओं द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पारस नाथ पर्वतराज को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर महमूदाबाद नगर में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र /ज्ञापन उपजिलाधिकारी के मध्य तहसीलदार प्रभारी को सौंपा गया। और इस दौरान वहां पर समाज के अध्यक्ष अरुर जैन , वरिष्ठ पत्रकार अनुज जैन , आयुष जैन , आकाश जैन , गौरव जैन ,समाकित जैन,नगर पालिका प्रतिनिधि अमरीष गुप्ताआदि सहित कई अन्य जैन धर्म के लोगों के साथ साथ ,महिलाएं भी विरोध प्रर्दशन में मौजूद रही।


और वहीं अनुज जैन से दिए गए मांग पत्र के सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 2019 में जारी अधिसूचना को भी रद्द किया जाए। और पारसनाथ पर्वतराज को मांस-मदिरा की बिक्री से मुक्त कर ‘पवित्र तीर्थस्थल’ घोषित किया जाए।तथा पर्वतराज के वंदना मार्ग को अतिक्रमण, अमक्ष्य सामग्री बिकी मुक्त, वाहन संचालन मुक्त करते हुए सीसीटीवी, सामान जांच, स्कैनर आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।और पेड़ों का अवैध कटान, खनन आदि पर पूर्णतया रोक लगाई जाये।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप उक्त मांगों पर तुरंत कार्यवाही कर जैन समाज के साथ सरकार न्याय करेंगी।

error: Content is protected !!