अमौली ब्लाक ग्राम पंचायत गोविंदपुर बिलारी में भ्रष्टाचार की नहीं हो रही जांच

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

अमौली //फतेहपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर बिलारी में पूर्व सचिव व ग्राम प्रधान के ऊपर सरकार की धनराशि का जमकर बंदरबांट होने की ग्रामीणों ने आशंका जताई शोसल मीडिया अखबारो की सुर्खियां बना रहा लेकिन ब्लॉक अधिकारियों की नींद नहीं खुली जमकर सरकार की धनराशि गबन हुई
विकास कार्यों की पोल ग्राम पंचायत ने खोल कर रख दी है लेकिन अभी तक जांच क्यों नहीं हुई बड़ा सवाल उठता है ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत के गोविंदपुर बिलारी में पंचायत भवन ध्वस्त पड़ा हुआ है सामुदायिक शौचालय की बात करें तो खानापूर्ति करके बना दिया गया अभी प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर बिलारी में पंचायत भवन में बैठने वाले सहायक कर्मचारी प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर कच्छ बनाकर बैठते हैं

पंचायत भवन न होने के कारण यह असुविधा हो रही है पंचायत सहायक पूजा देवी ने कहा कि सुविधाएं कम है
वही ग्राम पंचायत के गांगपुर माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को असुविधाएं होती है विद्यालय के ठीक बगल में गहरी खाई है जहां छोटे-छोटे बच्चों को कभी भी खतरा हो सकता है विद्यालय में टाइलीकरण की बात करें तो कार्य फेल होते हुए नजर आए गांगपुर विद्यालय में अभी तक टाइलीकरण नहीं कराया गया ग्राम पंचायत में सरकार की योजना के तहत शौचालय से अभी तक कई ग्रामीण वंचित हैं जिनको मुहैया नहीं कराया गया खुले में शौंच के ग्रामीण मजबूर हैं विकास कार्यों की पोल ग्राम पंचायत गोविंदपुर बिलारी ने खोल कर रख दी है ग्रामीण सूत्रों ने पूर्व सचिव जिम्मेदारों के ऊपर सरकार की धनराशि गबन करने की भी आशंका जताई है हालांकि जब विकास खंड अधिकारी अमौली से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारी सहित कर्मचारियों की टीम लगाकर जांच कराने की बात कही है लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ भ्रष्टाचार करने वालों के ऊपर आखिर कब तक होगी कार्रवाई जांच का विषय बना हुआ है

error: Content is protected !!