किसानों के साथ बबेरू मंडी में की जा रही दिनदहाड़े लूट के संबंध में जनसेवक ने शपथ पत्र के माध्यम उपजिलाधिकारी बबेरू से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा तहसील बबेरू अंतर्गत उत्पादन मंडी समिति बबेरू से एक मामला सामने आया है जहां व्यापारियों के द्वारा किसानों का धान खरीदा जा रहा है लेकिन धान की तौल 62 किलो 250 ग्राम की जाती है परंतु भुगतान 60 किलो का दिया जाता है साथ में भुगतान पर दो परसेंट की अतिरिक्त कटौती करके भुगतान किया जाता है

ब्यापारियों द्वारा चेक से भुगतान करने पर चेक में 10से 20 दिन बाद कि तारीख़ डाल कर दी जाती है जिससे किसानों के साथ दिनदहाड़े लूट किया जा रहा है इस संबंध में हमने महीनों पूर्व से जिलाप्रशासन व स्थानीय प्रशासन को अवगत करा रहे हैं किंतु अभी तक पूर्ण रूप से गोरखधंधे में किसी प्रकार की रोक नही लगाई गई न ही व्यापारियों को दंडित किया गया जिससे ब्यापारी बेपरवाह है।


आज पुनः उपजिलाधिकारी महोदय बबेरू के समक्ष सपथ पत्र देकर तत्काल ब्यापारियों के द्वारा लूटा हुआ अतिरिक्त धान वापिस दिलवाले हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया उपजिलाधिकारी महोदय बबेरू ने भरोसा दिलाया कि हम शीघ्र ब्यापारियों की जाँच कर किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!