नहरों में सफाई के नाम पर हुई लीलापोती पर बिफरे किसान नेता- अजय सोनी

सतीश गोयल की रिपोर्ट

नहरों की सफाई के नाम पर हुए घोटाले पर होगा आंदोलन तेज… अजय सोनी

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने गुरुवार को किशनपुर नहर के पुनवार माइनर की सफाई कार्य का अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थलीय जायजा लिया। मौके पर किसुनपुर नहर के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को बुलाकर सफाई कार्य में हुई मनमानी पर आक्रोश जाहिर किया। सफाई के नाम पर हुई लीलापोती पर अधिकारियों के गोलमोल जवाब देने पर अजय सोनी बिफर पड़े और मौके पर ही अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। साथ ही सफाई कार्य में हुई मनमानी पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।

इस मौके पर मौजूद रहे किसानो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा की किशुनपुर नहर की रजबहों में सफाई के नाम पर महज लीलपोती की गई है और विभाग के अधिकारी और ठेकदारों ने नहर की सफाई के नाम पर मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। आगे कहा कि जल्द ही नहर सफाई में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले पर आंदोलन किया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही कराई जायेगी। इस मौके पर शैलेंद्र मिश्रा, सुरजीत वर्मा, राम मिलन पांडेय, रामू यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!