नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ,सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता


राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले सभी रिटर्निंग ऑफिसर-जिलाधिकारी

दिनांक -23 दिसंबर 2022

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में लगाया जाए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में दो नगर पालिका एवं तीन नगर पंचायत में 79 मतदान केंद्र एवं 222 बूथ बनाए गए हैं। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान स्थल का निरीक्षण कर ले तथा मूलभूत सुविधाओं शौचालय, पेयजल विद्युत, रैंप, खिड़की व दरवाजे की स्थिति का जायजा ले ले। मतदान स्थल पर किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो तत्काल अवगत कराएं।
उन्होंने कहा की चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा सभी को विस्तारपूर्वक उनके कार्यों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, पीडी एससी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सूबेदार सिंह यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!