कसमंडी चौकी इंचार्ज SI बृजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ किया पैदल गस्त

कसमंडी चौराहे से लेकर बाजार और हाफिस खेडा मोड से लेकर शिवदासपुर तक किया पैदल गस्त

2 किलोमीटर की दूरी पर आए हाफिस खेड़ा हलवा पुर पुल शिवदासपुर में बराबर पैदल गश्त के दौरान जनता ने पुलिस की सराहना की

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ कोतवाली मलिहाबाद पुलिस पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त के अंतर्गत ACP आनिंघ विक्रम सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मलिहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के अंतर्गत कसमंडी चौकी के इंचार्ज एसआई बृजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ कसमंडी चौकी से लेकर हाफिस खेड़ा मोड़ से लेकर हलवा पुर और शिवदासपुर तक किया पैदल गस्त आपको बताते चलें कि पैदल पैदल गस्त तो रोज होती है पर आज पहली बार पैदल गश्त के दौरान एसआई बृजपाल के द्वारा हाफिस खेड़ा मोड़ से लेकर कसमंडी चौकी सीमा हलवा पुर पुल तक और शिवदासपुर में भी पैदल गस्त की गई ग्रामीणों ने यह देखकर एसआई बृजपाल की और उनकी टीम की सराहना की ग्रामीणों ने बताया कि हाफिस खेड़ा में कभी भी पैदल गश्त नहीं किए गए था आज हाफिस खेड़ा में पैदल गश्त के दौरान पुलिस की टीम दिखी तो लोगों के चेहरे फिर से खिल उठे जनता ने पुलिस की प्रशंसा की एसआई बृजपाल ने बताया कि आसपास के इलाकों में चोरियां हो रहे हैं जिसके कारण आसपास के गांव के पैदल गस्त किया जा रहा इसके साथ साथ चेकिंग लगाई गई संदिग्ध मिले लोगों को रोककर उनकी जांच पड़ताल करके छोड़ा जा रहा है और इसके साथ साथ अतिक्रमण करने वालों को दे हिदायत उन्हें बताया कि अगर सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियां खड़ी पाई जाएंगी तो उन पर कार्यवाही की जाएगी और रोड पर दुकाने ना लगाएं जिससे जाम के हालातों से न गुजरना पड़े आदमी आसानी से आ जा सके पैदल गश्त के दौरान
(1)उ0नि0 बृजपाल सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ
(2) हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह यादव
(3) हेड कांस्टेबल मदन सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ (4)हेड कांस्टेबल राजवेंद्र गौतम उर्फ फौजी
( 5)कांस्टेबल संजय गौतम थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ कमिश्नरेट
(6) कांस्टेबल प्रमोद सिंह यादव थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ कमिश्नरेट

error: Content is protected !!