ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

यातायात नियमों का सख्ती के साथ अक्षरशः पालन कराएं जाए-डीएम

दिनांक 24 दिसम्बर, 2022

बलरामपुर। जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं के देखते हुये यातायात नियमों का सख्ती के साथ अक्षरशः पालन कराएं जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। ओवरलोडिंग किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए, मानक का विशेष ध्यान दिया जाए। वाहन जुर्माने एवं कार्यवाही का प्रतिदिन रिपोर्ट एआरटीओ उपलब्ध करायेंगें। गन्ने ढोने वाले वाहन सड़क पर खड़े न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि एआरटीओ एवं पुलिस विभाग समन्वय बनाकर सर्वे कर दुर्घटना वाले स्थानों को प्वांइट वार चिन्हित कर लें तथा वहां पर आश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही बन रहे सी0सी0 रोड के किनारे खड़े ठेलो को अभियान चलाकर हटाएं जाए तथा साथ ही सड़क के किनारे अतिक्रमण न होने दें। इस दौरान स्कूलों के वाहन फिटनेस एवं डीएल सत्यापन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
उन्होंने डीआईओएस, बीएसए को निर्देशित किया कि ठंड एवं कोहरे को देखते हुये स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चीनी मिल प्रबन्धक/जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि चीनी मिलों में गन्ना ढोने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाएं जाए।

              इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दूबे, एसडीएम उतरौला सन्तोष कुमार ओझा, तहसीलदार सदर वरुण कुमार, सीएमओ डाॅ0 सुशील कुमार, एआरटीओ अरविन्द कुमार, सीओ यातायात ज्योति , यातायात निरीक्षक हरिशचन्द्र भारती, ईओ बलरामपुर  एवं तुलसीपुर, बलरामपुर चीनी मिल जी0एम0 राजीव अग्रवाल व बजाज चीनी मिल जी0एम0 संजीव कुमार,  लो0नि0 प्रा0 ख0 व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!