विद्युत विभाग द्वारा जन समस्यायों की अनदेखी बर्दाश्त नही …अजय सोनी

सतीश गोयल की रिपोर्ट

फाजिलपुर गोपालपुर की बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर घाटमपुर उपकेंद्र का सकिपा ने किया घेराव

समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने विद्युत विभाग द्वारा जन समस्यायों की अनदेखी करने पर आक्रोश जाहिर किया है। साथ ही अनदेखी नहीं रुकने पर कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

ग्राम फाजिलपुर गोपालपुर में खंभा टूटने से पिछले कई दिनों से गांव की बाधित विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने घाटमपुर उपकेंद्र के जिम्मेदारों से शिकायत की थी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर के जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता परेशान थे। शनिवार को जैसे ही इसकी जानकारी किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को हुई, तत्काल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर पहुंचे और घाटमपुर उपकेंद्र का घेराव किया। मौके पर मौजूद मिले विभाग के जिम्मेदारों को जन समस्या की अनदेखी करने पर जमकर खरी खोटी सुनाई। साथ ही विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अंकित कुमार से फोन पर शिकायत की और तत्काल फाजिलपुर गोपालपुर की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। इसी के साथ जन समस्याओ की अनदेखी करने की जिम्मेदारों की आदत में सुधार लाने की आवाज उठाई। जिस पर अधिशाषी अभियंता ने तत्काल समुचित कार्यवाही करने का अजय सोनी को फोन पर आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद रहे लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जन समस्यायों की अनदेखी की गई तो इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा और विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुरजीत वर्मा, शिवबाबू मौर्य, रामधनी कुमार, इरशाद अहमद, कलीम अहमद आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!