जन कल्याण महासमिति व सनातन धर्म प्रचार का हुआ आयोजन

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

फतेहपुर// जन कल्याण महासमिति फतेहपुर एवं सनातन धर्म प्रचार मंच फतेहपुर द्वारा जनपद में समाजसेवियों मनीषियों द्वारा की गई पदयात्राओं 1.गंगा ग्राम दर्शन यात्रा, 2.राम वन गमन पथ यात्रा,3. यमुना ग्राम दर्शन पदयात्रा जिनका उद्देश्य दोआबा क्षेत्र में स्थित जनपद फतेहपुर जो दो नदियों यमुना और गंगा के बीच में स्थित है नदी के किनारे बसे हुए गांव जहां पर स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जल जंगल और जमीन के संरक्षण हेतु ग्राम समितियां बनाकर नवयुवकों को जागृत करते हुए नशा मुक्ति का संदेश देना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था इन यात्राओं गंगा ग्राम दर्शन यात्रा सर्व श्री शोभा सिंह से. नि. प्रधानाचार्य, वरिष्ठ समाजसेवी राजकिशोर अग्निहोत्री रवि शंकर मिश्र अशोक श्रीवास्तव बाल गोविंद कश्यप अमर तिवारी, श्याम शंकर त्रिपाठी एवं योगाचार्य भोला प्रसाद मिश्र रहे।


राम वन गमन पथ यात्रा में शोभा सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भोला प्रसाद मिश्र योगाचार्य राजकिशोर अग्निहोत्री वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू अवस्थी एवं श्याम किशोर तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक रहे एवं तीसरी पदयात्रा यमुना ग्राम दर्शन पदयात्रा इंजीनियर प्रवीण पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड राष्ट्र समिति धर्मेंद्र दीक्षित यात्रा संयोजक प्रेम शंकर मिश्र प्रवक्ता सनातन धर्म प्रचार मंच दुर्गेश अवस्थी, रमेश निषाद राम प्रसाद विश्वकर्मा शेर सिंह झंडा वाले रहे।


इन तीनों यात्राओं का उद्देश्य जन जागरूकता अपनी मिट्टी को पहचानो पर्यावरण संरक्षण हरित क्रांति नशा मुक्ति युवाओं को स्वरोजगार एवं स्वावलंबन से जुड़ाव सहित प्राचीन धरोहरों को संचित करना था ऐसे पद यात्रियों समाजसेवियों मनीषियों का संस्था जन कल्याण महासमिति एवम सनातन धर्म प्रचार मंच द्वारा सम्मान समारोह पूज्य गुरुदेव परमहंस स्वामी स्वात्मानंद जी महराज दिगंबर आश्रम असनी के आशीर्वचन एवं आशीर्वाद स्वरूप फूल माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर पद यात्रियों का सम्मान किया गया साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा भी सम्मान किया गया सनातन धर्म के वरिष्ठ सदस्य एवं जन कल्याण महासमिति के सचिव बी पी पांडे द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं समाजसेवियों द्वारा की गई यात्राओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव के श्री वचनों द्वारा सनातन धर्म की विस्तृत व्याख्या करते हुए पूरे समाज को हर धर्म का सम्मान एवं जल जंगल और जमीन रूपी धरोहरों को संजोकर रखने का उपदेश अपने मुक्तक ” कटीले झाड़ सदा होशियार करते हैं, संभल कर चलने का अधिकार देते हैं, मत घबराओ इनके चुभन से सदा यह प्यार करते हैं।।”


“”मेरा संगीत जीवन है, मेरा समजीत जीवन है, सदा सम्मान सबका हो मेरा यह गीत जीवन है। अधर्मी में मेरी क्या दृष्टि, उन्हें अधर्मों की न चाहत है सदा सदधर्म में रहना मेरा यह गीत जीवन है।।””इस अवसर पर हर क्षेत्र से समाज सेवा अशोक तपस्वी जी शिव कुमार सिंह जेपी त्रिवेदी सदाशिव पांडे रामकृष्ण पांडे कल्पना मिश्रा विवेक दीक्षित संतोष सिंह राजू काली शंकर श्रीवास्तव राम नारायण आचार्य अजय सिंह चौहान, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ अनुराग श्रीवास्तव व्यापार मंडल से प्रदीप गर्ग मीडिया जगत से प्रमोद श्रीवास्तव ब्यूरो ,जतिन द्विवेदी चंद्रभान त्यागी कृषि के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र सिंह डॉक्टर साधना बैस, डॉक्टर एसएन पांडे शिक्षा के क्षेत्र से प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मंदिर, मालविका सिंह,ऋतु सिंह साहित्य क्षेत्र से मधुसूदन दीक्षित ,महेश चंद्र त्रिपाठी सीमा बाजपेई बाल संरक्षण के क्षेत्र से धीरेंद्र अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, अपर्णा पांडे सदस्य सीडब्ल्यूसी ,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना एएचटीयू, सभी लोगों का सचिव जन कल्याण महासमिति बीपी पांडे द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया साथ ही परम पूज्य गुरुदेव जी के द्वारा रचित श्रीमद्भागवत हृदय का निशुल्क वितरण किया गया,तत्पश्चात देसी रसोई का प्रबंधन देख रही वरिष्ठ समाजसेवी रीता पांडे के निर्देशन में सत्यदेव पटेल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को देसी व्यंजन रसास्वादन कराया गया,बृजेश श्रीवास्तव पुष्पेंद्र कुमार माया देवी सुशीला मौर्या, गुड़िया मौर्या विनीता मिश्रा धीरज देवी,सत्येंद्र ,जूही प्रदीप कुमार , आशीष श्रीवास्तव बम लहरी द्विवेदी पूर्व प्रधान चुरियानी, मुन्ना बाजपेई सभासद प्रतिनिधि, पुत्तन बाजपेई साथ ही संस्था के गीत एवं संगीतकार राजू मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान के द्वारा किए गया।

error: Content is protected !!