हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में पटवा समाज वार्षिक भंडारा पटवा धर्म सेवा समिति मंदिर रायगंज मे संपन्न हुआ

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

अयोध्या/ रायगंज पटवा समाज धर्म सेवा समिति मंदिर रायगंज मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें कई प्रदेश और जिला के अतिथि गण ने उपस्थिति दर्ज करा कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपने जीवन को धन्य बनाया जिसमें मुख्य भूमिका श्याम लाल पटवा जी का व पवन पटवा जी का बहुत ही योगदान रहता है श्याम लाल पटवा जी ने लोगों को संदेश देते हुए कहां की समाज को एकजुट होना सबसे बड़ी ताकत है और समाज को एकत्रित करना और एक दूसरे का परिचय जानना समाज को संगठन की जरूरत है जिससे आप सब अतिथियों ने यह साबित कर दिया।

पटवा धर्म सेवा समिति रायगंज मंदिर में पहुंचकर और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हम सभी अतिथियों का हृदय के गहराइयों से स्वागत करते हैं और आप का सम्मान करते हैं पटवा धर्म सेवा समिति मंच पर कई अतिथियों का परिचय जानकर उनका मान सम्मान और स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक मंत्री उमाशंकर पटवा जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम देवांशी पटवा जी, प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा जी, प्रदेश मंत्री जय नारायण पटवा जी और राजू पटवा (गोण्डा )व दिल्ली से चलकर पटवा शादी ग्रुप के संचालक अनिल देवल पटवा जी और मुंबई के अतिथि देवनारायण पटवा जी और चंदौली से अरविंद पटवा जी व टीकाराम पटवा जी, जतिन पटवा जी लक्ष्मण पटवा, दिलीप पटवा महेंद्र पटवा,रामकुमार पटवा, आदि पटवा समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई!

error: Content is protected !!