श्री मदभागवत महापुराण की संगीतमयी कथा का पचौत में हुआ भव्य आयोजन

सब एडिटर बिहार-एन कुमार

खगड़िया/बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पचौत पंचायत के शिव मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण के संगीतमय कथा आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया गया है।

जिसके पांचवें दिन हरिद्वार से आए बाबा बैजू शास्त्री महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया।

बाबा बैजू शास्त्री महाराज के द्वारा कहा गया कि इस भक्ति प्रेम ज्ञान यज्ञ की पावन बेला के आरंभ में व्यास पीठ से दिव्य वाणी के द्वारा कहा आज के इस संदर्भ में श्री मद्भागवत महापुराण कथा समाज को धर्म क्रांति में जीव को परम शांति का मात्र एक आधार है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव जीवन का परम लक्ष्य नर से नारायण तक कि यात्रा एवं जीवन की सार्थकता इसी में निहित है।

यह जीते जी जीवन के कला स्मार्ट ऑफ लिविंग एवं मरने की कला आर्ट ऑफ डेथ सिखाती है। वहीं सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा यज्ञ की शुरुआत दिनांक 26/12/2022 से शुरू हुआ था जिसकी समाप्ति दिनांक 4/1/2023 को देर शाम होगी।


वहीं भागवत कथा शुरू होने से पहले 251 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी जो चनंदह भगवती स्थान से जलभर कर पुरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया था जिसका विधिवत उद्घाटन अलौली से राजद विधायक रामबृक्ष सादा के द्वारा किया गया।

यज्ञ में सहयोग दे रहे शिवनंदन गुप्ता,राजद नेता नवल किशोर गुप्ता,उप मुखिया नविन कुमार उर्फ बबलू,राजद पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार, शिवशंकर गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, शुशील कुमार,द्रवेश कुमार,विजय कुमार निराला, जयचंद गुप्ता,टुन टुन कुमार उर्फ रविश, विवेक गुप्ता, एवं गोगरी के पुर्व चेयरमैन रिता देवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!