जिलाधिकारी ने हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने नर्सरी के कार्य को और विकसित ढंग से किये जाने का दिया सुझाव

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को विकास खण्ड कौड़िहार स्थित हथिगहा में हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण

i


किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्सरी के मालिक सुधीर मौर्य से जानकारी ली कि बीज कहां से लाया जाता है तथा उसकी पूरी पक्रिया को जाना तथा देखा। उन्होंने नर्सरी के आउटपुट के बारे में भी जानकारी लेते हुए प्रतिवर्ष कितने पौधों को तैयार किया जाता है

तथा इसकी आपूर्ति आदि कैसे करते है, जिसपर सुधीर मौर्य द्वारा बताया गया कि 40 लाख पौध तैयार किया जाता है और पाली हाउस के माध्यम से सप्लाई की जाती है। उन्होंने लागत तथा मार्केट रेट के बारे में जानकारी लेते हुए इसे और बड़े स्तर पर बढ़ाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात उन्होंने उनके द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले कृषि यंत्रों को भी देखा, जिसमें सुपर फीडर, रीवर्स एम्पलीफायर, टैªक्टर सहित अन्य यंत्रों को देखा तथा प्रत्येक यंत्रों की उपयोगिता आदि के बारे में जानकारी ली तथा और विकसित ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डी0डी0ओ0 भोलानाथ कनौजिया, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!