स्वावलंबी बन युवा लक्ष्य के प्रति हों अग्रसर :- डॉ० उपेन्द्र

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

गोण्डा। कृषि विज्ञान केन्द्र गोण्डा में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में युवाओं के नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम में कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ० उपेन्द्र नाथ सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कृषि के प्रति जागरूक किया तथा श्री सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों से आये युवा प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ जिला प्रशिक्षक रजनीकान्त तिवारी एवं राज्य प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला प्रशिक्षक श्री तिवारी ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं को युवा मण्डल गठन, नियमित गतिविधियों, कार्ययोजना, युवाओं की कार्यक्रम में भूमिका आदि पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में राज्य प्रशिक्षक श्री पाण्डेय ने युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, भारतीय संविधान एवं दायित्व के बारे में बताते हुए युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप कार्य करने की बात कही। सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में के इंफैण्ट गार्डन डे वोर्डिंग स्कूल के प्रबंधक एवं युवा समाजसेवी आशीष शंकर मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समय और समर्पण ही व्यक्ति को सफल बनाता है। सत्र समापन में जिला प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत व्याख्या करते हुए मुख्य अतिथि एवं सन्दर्भ व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम में वैज्ञानिक कृषि अभियन्ता मिथिलेश कुमार झा, डॉ० अमित तिवारी, डॉ० सुधांशु तिवारी, सन्त कुमार त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, सूरज गुप्ता सहित युवक युवती उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!