कालीजी मंदिर के पास से चोरों नें पार किए सोलर पैनल व बैटरा-

रात के अंधेरें में डेंडासई गाँव में हुई चोरी-

ग्राम प्रधान नें स्थानीय थाना में दिया शिकायती पत्र-

(गौरव गोयल)

फतेहपुर:- धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई निवासी ग्राम प्रधान राकेश द्विवेदी, नें स्थानीय थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया की बीती रात ग्राम पंचायत डेंडासई में कालीजी मंदिर के पास में लगे (चार) सोलर पैनल व बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए गए इस बीच ग्राम प्रधान राकेश द्विवेदी,नें बताया की धाता क्षेत्र में कई महीनो से चोरों का आतंक हैं इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटना होती रहीं हैं जिससे क्षेत्रीय जनता चोरों से परेशान हैं इसी कड़ी में उन्होंने कहा की बीती रात कड़ाके की पड़ रहीं ठंड का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों नें चोरी की घटना को अंजाम दिया जहा गाँव के समीप कालीजी मंदिर के पास लगे चार जोड़ी सोलर पैनल एवं बैटरा खोलकर चोर रफु चक्कर हो गए! भोर पहर ज़ब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो देखा गया की मंदिर के पास लगे पैनल बैटरा चोरी हो गए इस उपरांत लोगो द्वारा ग्राम प्रधान को सुचना दी गई! जिसके बाद स्थानीय थाना धाता में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए पुलिस प्रशासन से उचित जाँच करते हुए चोरो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की! वही इस घटना को तत्वकॉल सज्ञान में लेते हुए धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार नें चोरों के खिलाफ छान बीन सुरु कर दी हैं उन्होंने यह भी बताया की बहुत जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी!

error: Content is protected !!