कड़ाके की ठंड में रजाई वितरण का कार्यक्रम संपन्न-

किसान नेता नरसिंह पटेल ने किया बेसहारा आश्रम का शुभारंभ-

(गौरव गोयल)

फतेहपुर:- खखरेरु क्षेत्र के दौलतपुर मजरा कोट ग्राम पंचायत में समाजसेवी नरसिंह पटेल द्वारा मां की पुण्यतिथि एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर बेसहारा आश्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही क्षेत्रीय गरीब असहाय लोगों को रजाई वितरित की गई इस बीच आंखों की जांच हेतु कैंप में डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों लोगों के आंखों की निशुल्क जाँच की गई दौलतपुर गांव मजरे कोट में आज किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल द्वारा अपने गांव में बेसहारा आश्रम का शुभारम्भ किया गया इस बेसहारा आश्रम में रहने खाने व इलाज की निशुल्क उचित व्यवस्था शासकीय योजनाओं में लाभ के लिए जागरूकता तथा उत्पीड़नके विरोध में निशुल्क कानूनी सहायता, तथा महीने की हर 5 तारीख को आंख की जांच हेतु कैंपों का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर कड़ाके की ठंड में जाड़े से बचाव के लिए गरीबों को रजाई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह द्वारा किया गया इसके बाद अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 1,000 रजाइओं का वितरण किया गया बाद में खागा सीओ नें नौजवानों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने माता पिता की सेवा करें और उनका पूरा ख्याल रखें न कि उनको बुढ़ापे में भटकने के लिए छोड़ दें अक्सर देखा जाता है कि ज़ब माता पिता की सेवा का समय आता हैं तो उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता हैं इससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि यह वही लोग हैं जिनकी वजह से आज हम सभी इस मुकाम पर हैं 
खास तौर पर आज के नौजवानो को इस पर अमल करने की जरूरत है वहीं अपने जन्मदिन व माँ की पूर्णतिथि के अवसर पर क्षेत्रीय लोगो से रूबरू होते हुए समाजसेवी नरसिंह पटेल नें कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अहम दिन रहा जहां अपनों को लिए कुछ कर सका और आप बड़े बुजुर्ग का सहारा बन सका आप सभी का आशीर्वाद का परिणाम हैं जिसके दम पर आज आश्रम का शुभारम्भ हो सका कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई इस अवसर पर सीओ खागा संजय सिंह, के अतिरिक्त खखरेरु थाना प्रभारी अमित सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, ज्ञान सिंह, जमाल अय्यूब कोटी,सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार बंधुओं के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सतेन्द्र सिंह पटेल,आनंद पटेल, पूर्व प्रधान नथन सिंह पटेल,मनोज सिंह पटेल पूनी का पुरवा,केएल सिंह पटेल,शिव सिंह, सहित हजारों की संख्या में महिला बुजुर्ग एवं क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे!!
error: Content is protected !!