पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में थाना एएचटीयू की टीम द्वारा जनपद में बाल श्रम/भिक्षावृत्ति/नशा के विरूद्ध चलाया अभियान

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी:–उ0प्र0 शासन के मंसानुरूप, अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी/नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे बाल श्रम/भिक्षावृत्ति एवं नशे की रोकथाम अभियान के क्रम में एएचटीयू टीम म0का0 ममता राय, म0का0 नेहा राजपूत, का0 संजय कांत तिवारी व का0 मो0 आमिर द्वारा आज दिनांक 06.01.2023 को जनपद के कोखराज व कड़ाधाम क्षेत्र में पडने वाले स्कूलों के आस-पास रखी दुकानों में नशीले पदार्थों को हटवाया गया

और दुकानदारों हिदायत दी गयी नशे से सम्बन्धित कोई भी सामग्री को नहीं बेचेंगे। अभियान के तहत दुकानों, ढाबों को चेंक किया गया और दुकानदारों/कारोबारियों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से मजदूरी आदि कार्य न कराने और शिक्षा से जोड़ने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये और कड़ाधाम क्षेत्र में दारानगर मे पड़ने वाले अयस्थायी खुला आश्रय गृह में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और बच्चों को सही मार्ग पर चलने और खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

error: Content is protected !!