कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अभियोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

o

बसन्त राम मौर्य

     बलरामपुर। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अभियोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान 12 के0पी0आई0 अभियोजन संवर्ग माह दिसम्बर की समीक्षा की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियोजन से सम्बन्धित लोअर कोर्ट एवं सेशन्स कोर्ट के मुकदमों की पैरवी कर उसका निस्तारण अतिशीघ्र कराएं जाएं। यदि गवाह के वजह से कोई मुकदमा का निस्तारण नहीं हो रहा है तो गवाह कराएं और पेन्डिंग मुकदमों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि मुकदमों का सम्मन जारी कराएं जाए तथा तामिला भी कराएं जाए, जरुरत समझें तो गिरफ्तारी भी की जाए। पास्को, एस0सी0, एस0टी0, गैंगस्टर आदि के मुकदमों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
     इस दौरान अभियोजन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि लोअर एवं सेशन्स कोर्ट के 65 मुकदमों में 05 मुकदमों का निस्तारण करा दिया गया है, 19 मुकदमों में गवाह कराएं गये है तथा 59 मामलों में सम्मन जारी कराएं गये है तथा 06 मुकदमों में वारंट भी हुये है जबकि 23 मामलों में तामिला भी कराएं गये है।इस दौरान जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा खाद्य पदार्थ पर प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा की गयी। उनके द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थो के नमूने प्रति दिन एकत्रित कर स्वयं रिपोर्ट करें, ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात् खाद्य एवं सुरक्षा औषधि की समीक्षा की गयी। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि 16 वाहनों पर कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद मंे अवैध खनन पर पूरी तरह से कन्ट्रोल किया जाए, इसमें कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए तथा आर्थिक जुर्माने भी लगाए जाए।  
      उन्होंने समस्त एसडीएम एवं सीओ को निर्देशित किया कि समन्वय बनाकर हफ्ते में तीन बार अपने-अपने क्षेत्र के तहसीलों से सम्बन्धित क्षेत्रों में निगरानी करते रहे यदि कहीं भी अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जनपद मंे कानून एवं शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नेपाल बार्डर पर एसएसबी जवान व जनपद अन्तर्गत पुलिस जवान निरन्तर कार्य कर रही है।  
      पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना,अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम,  अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर, उतरौला सन्तोष कुमार ओझा, तुलसीपुर मंगलेश दूबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, खनन अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सेनानायक 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सेनानायक 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर, एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव, अभियोजन अधिकारी, सीओ उतरौला, सीओ बलरामपुर, सीओ तुलसीपुर व वरिष्ठ अधिवक्तागण व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!