सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना के पदाधिकारियों ने जागृति सेवा संस्थान के गौशाला कौहरा का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

बांदा/विसंडा विगत पिछले कई दिनों से भीषण ठंड होने से गौशालाओं में कोई ठीक व्यवस्था न होने के कारण गोवंश ठंड और भूख प्यास से ग्रसित बीमार हो रहे और मरने के बाद कुत्तों का निवाला बन रहें हैं,
जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल प्रभाव से सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना के बांदा जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर एवं प्रदेश सचिव विकाश गौतम एवं पदाधिकारियो के साथ कौहरा ग्राम पंचायत पहुंचे तो कुछ गोवंशो को बीमार अवस्था में मिले और कुछ मृत अवस्था में मिले जिन्हें कुत्ता बिल्ली एवं जंगली जानवरों खाते रहे,जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना के पदाधिकारियो के द्वारा बांदा जिले के समस्त आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई ,कौहारा ग्राम पंचायत बिसंडा क्षेत्र के अन्तर्गत निरीक्षण के दौरान जागृति सेवा संस्थान का नाम देकर जावेद हाशमी गौशाले का संचालन करता है जावेद हाशमी के आदेश के बिना गेट नही खुलेगा फिर अचानक कार्य सेवकों ने गेट खोला और प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार और डायल 112 नंबर मौके पर पहुंचकर मामले को देखा इस दौरान नायब तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि गाय की सेवा करना हमारा कर्तव्य है हम सभी को गोवंशो के रक्षा के लिए एक साथ खड़ा होना होगा तभी गौवंश सुरक्षित होगा नहीं तो कुछ दिनों में गोवंश विलुप्त होते ही नज़र आएगे नायब तहसीलदार ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला मे मौजूद गोवंशो को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए और साथ ही आग व पन्नी लगाकर व्यस्था कराई जाए

जिससे इस तरह की ठंड में गौवंशो के स्वास्थ्य का निरीक्षण सभी गौशालाओ में समय-समय पर होता रहे इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया और गोवंशो की ट्रीटमेंट तत्काल प्रभाव से चालू किया गया ।
गौशाला के निरीक्षण के दौरान वीडियो ब्लाक विसंडा प्रतिभा श्रीवास्तव ग्राम प्रधान उषा देवी एवं गांव के लोग मौजूद रहे और लोगों ने बताया कि गौशाले का संचालक जावेद हाशमी गांव में नहीं रहता ,बांदा शहर में रहता है और जो भी गौशाले के बारे में बात उठाता है तो उसके ऊपर वह मुकदमा लगवाने की धमकी देता है ,
ऐसे लोगों से तत्काल प्रभाव से गोशाला को किसी दूसरे लोगों को देना चाहिए ताकी अच्छी व्यवस्था हो सके‌,‌और
सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना के पदाधिकारियो ने आक्रोश जताया और कड़े शब्दों में जावेद हाशमी को चेतावनी भी दी गई अगर ऐसी स्थिति दोबारा से मिलती है


और उसमें सुधार नहीं हुआ तो मुक़दमा सनातन रक्षा दल फाउंडेशन संचालित गौ रक्षक सेना करवाएगा ।

error: Content is protected !!