समाजसेवी व पत्रकार राजू पटवा ने मोहन लाल चौराहे पर जलवाया अलाव

राहगीरों को ठंड से मिली राहत

राम नरेश गुप्ता की रिपोर्ट

गोंडा /नगर पंचायत धानेपुर
शासन प्रशासन द्वारा इस कड़ाके की ठंड में जहां विभिन्न चौराहों पर अलाव का इंतजाम किया जा रहा है
लेकिन प्रशासन के इस व्यवस्था से लोगों की ठंड से निजात मिल पाना नामुमकिन हो गया है वही क्षेत्र की जनता को ठंडी से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं

आज क्षेत्र के समाजसेवी राजू पटवा ने मोहन लाल चौराहे पर सूखी लकड़ी मंगवा कर अलाव की व्यवस्था करवाई समाजसेवी द्वारा जलवाए गए अलाव की आग क्षेत्र के राहगीरों ने पड़ रही भीषण ठंडी से निजात पाई!

समाजसेवी राजू पटवा ने कहा कि आज प्रशासन द्वारा भले ही विभिन्न चौराहों पर थोड़ा बहुत लकड़ी मंगा करके अलाव की व्यवस्था करवा रही है लेकिन वह क्षेत्र वासियों के लिए पर्याप्त नहीं है इस समय पड़ रही भीषण ठंडी की वजह से राहगीर परेशान है क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था करवाना बहुत ही पुण्य का कार्य है इस पहल में सभी को आगे आना चाहिए!

error: Content is protected !!