अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट ज्वाला कप को अयोध्या टीम ने गोरखपुर को 9 विकेट से पराजित कर कब्जा किया

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां श्री जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरु में आयोजित अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अयोध्या बनाम गोरखपुर के मध्य हुआ। गोरखपुर के कैप्टन विनायक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर के निर्धारित मैच में 119 रन बनाकर आउट हो गयी। पार्थ का ही बल्ला चल सका है। जो 40 रन का योगदान दिया है।

बाकी खिलाड़ी तू चल मैं आता हूँ कि तर्ज पर आउट हो गए। अयोध्या के गेंदबाज विपिन ने 2 विकेट लिया। बाकी गेंदबाज विजय कुमार, अमर, मोंटी, मुनेंद्र ने एक एक विकेट हासिल किया है। वही लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे अयोध्या के बल्लेबाज ओपनर रवी सिंह औऱ अंशुमान ने शतकीय साझीदारी किया। रवि सिंह ने 10 चौका, 5 छक्का के साथ 78 रन बनाया, अंशुमान ने 4 चौका, 1 छक्का लगाकर 34 रन का योगदान दिया। 11.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 120 रन बना लिया और ज्वाला कप पर कब्जा कर लिया है। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह को घोषित किया गया। विजेता अयोध्या टीम को 1लाख 11 हजार की नगद धनराशि औऱ ज्वाला कप प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि सिंह को नगद धनराशि 21 सौ रुपये औऱ कप प्रदान किया गया। मैन आफ द सीरीज अंशुमान सिंह को 11 हजार रुपये नगद एवं कप प्रदान किया गया है।


वही उपविजेता लखनऊ को 61 हजार रुपये औऱ कप प्रदान किया गया है। चौका छक्कों का भी पुरस्कार प्रदान किया गया है। मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के न आने पर विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर एवं महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकश अनुरागी के द्वारा पुरस्कार वितरण कराया गया है। भाजपाई फूल माला मेमोंटो भेंटकर स्वागत करते रहे। बाँदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने सभी अतिथियों एवं दर्शकों का आभार जताया है।

error: Content is protected !!