सुपर 25 के द्वारा आयोजित फ्री नीट कोचिंग के लिए भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, आदि जिलों में लगभग 5000 बच्चों का निशुल्क एग्जाम हुआ सम्पन्न

जयसिंह अग्रहरी की रिपोर्ट

प्रयागराज/
एसडीएम अम्बरीष बिंद ने नीतू देवी डिग्री कॉलेज प्रयागराज में बच्चो को पेपर देकर एग्जाम का शुभांरभ कराया। यह सुपर 25 संस्था उन गरीब बच्चों के लिए काम करती है, जो पैसे के अभाव से प्रयागराज कोटा कानपुर आदि शहरों में जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते उन बच्चों के लिए सुपर् 25 के माध्यम से एग्जाम करा कर सिलेक्टेड 25 बच्चों को फ्री नीट कोचिंग कराने का संकल्प लिया हैl संस्था के फाउंडर डॉ मिथिलेश बिंद और एमडी अनूप कुमार बिंद ने बताया की हम लगभग 5000 बच्चों के बीच में टेस्ट करा कर हम उन 25 होनहार बच्चों को फ्री नीट कोचिंग संस्थान एवं लाइब्रेरी
और हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करा रहे l
आज इस संस्था के द्वारा भदोही में लोहिया इंटर कालेज सागरपुर और चिरौंजी देवी इंटर कॉलेज कलापुर सुभाष नगर भदोही में सीओ ज्ञानपुर द्वारा पेपर देकर बच्चों का टेस्ट का शुभारंभ किया गयाl इस मौके पर विधायक डॉ विनोद बिंद नीतू डिग्री कॉलेज पर पहुंचकर प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साह वर्धन कियाl संस्था के फाउंडर डॉ मिथिलेश बिंद ने जानकारी दिया कि यह शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों तक पहुंच पहुंचाने का काम संस्था द्वारा किया जाएगा l एमडी अनूप कुमार बिंद, ड्रा विनोद बिंद, ड्रा जे पी त्रिपाठी, ड्रा सूर्य भान, ड्रा राजेश बिंद, पंकज बिंद, तेज बहादुर, डेविड मौर्य, सुरेश, रंजीत बिन्द, राजकुमार, विजय, मुकेश, धर्मेन्द्र, दिनेश, नायब धावक, सुनील बिंद, ऊदल बिंद, और समस्त सदस्य के माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई गईllजयसिंह अग्रहरी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!