शिकायतकर्ता को मिली वन विभाग के आधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी

खास रिपोर्ट स्वामिदयाल वर्मा

महराजगंज तराई- सिकायतकर्ता को मिली वन विभाग के आधिकारी द्वारा फर्जी कार्यवाही की धमकी अपको बताते चलें यह घटना है बिधामसभा तुलसीपुर थाना महाराजगंज तराई के ग्राम पंचायत कनहरा के मजरा तिवारीडीह के रहने वाले दीपक का है दीपक ने दिनांक 6 दिसंबर 2022 को अवैध सीसम वा खैर के पेड़ के कटान को लेकर कंप्लेन किया था

लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई दिनांक 6 जनवरी 2023 को दीपक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया व्यक्ती ने बताया की मैं वन विभाग का आधिकारी बोल रहा हुं आपने दिनांक 06/12/2022 को अवैध पेड़ कटान से संबंधित शिकायत की थी उसी के सिलसिले में बात करनी है वन विभाग के आधिकारी ने शिकायत कर्ता से कहा कि प्राधन और आप के ऊपर मुकदमा करूंगा जो कि दीपक द्वारा ही शिकायत की गई थी जब दीपक ने बताया की कॉल रिकॉर्ड हो रहि है फोन में वन विभाग के आधिकारी बताने वाले ब्यक्ति ने फोन काट दिया जनता सरकार से पूछ रही है शिकायत कर्ता को ही फसाया जाएगा तो कौन अवैध कामो के लिए सरकार से शिकायत करेगा शिकायतकर्ता ने सरकार से कार्यवाही की मांग की है।
खास रिपोर्ट स्वामिदयाल वर्मा

error: Content is protected !!