निकाय चुनाव मे समाज सेवा का दंम् भरने वाले घरो मे दुबके

ओ.बी.सी.आरक्षण से चुनावी नशा बढने के बजाए पड़ गया ठंडा
मौसम का हवाला देकर घर से नही निकल रहे है प्रत्याशी

हाटा,कुशीनगर

नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही तमाम प्रत्याशी बरसाती मेढक की तरह समाज सेवा का ढोंग रच कर समाज सेवी बन गए अब असली समाज सेवा का समय आया तो सभी अपने अपने घरो मे दुबक गएl यहां तक अपने मोबाइल भी बंद कर दिया।जैसा कि विदित हो स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां अपनी सुमार पर था तब तक ओ.बी.सी.आरक्षण को लेकर चुनावी तैयारियों पर पानी फेर दिया।आज आम लोग इस भीषण ठंड में परेशानियों का सामना कर रहे है खासकर गरीब तबके लोग और परेशान है जिन्हें अपनी व्यवस्थाओं को लेकर भागदौड़ करनी पड़ती है।नगर की अलाव व्यवस्था भी रामभरोसे है गरीबों को अब तक कम्बल आदि की व्यवस्था शासन या किसी समाज सेवी द्वारा नहीं किया जा सका हैं l जो लगातार समाज सेवा का दंम्भ भरते थे वे अपने अपने घरों मे दुवके पडे है चट्टी चौराहे चाय पर होने वाली युगलबंदी लगभग शांत पड़ गई है।

प्रत्याशियों की रवैये को देखकर लोग भी तंज कस रहे है जो लोग अपने को लोगों का रहनुमा कहते फिरते थे इस कडाके के ठंड में क्यों नहीं मदद के हाथ बढा रहे है जब कि सब के सब असली समाज सेवी अपने को कहते फिरते थे जन सेवा का अवसर तो अब आया है जिसमे गरीबों की सेवा चुल्हा चौका से लेकर ओढना बिछौना तक किया जा सकता है।आम लोगों के तीखे सवाल उन नेताओं के लिए जो बरसाती मेढक की तरह हर तरफ नजर आते थे।

कुशीनगर

प्रदुमन सिंह

Uf t कुशीनगर

error: Content is protected !!