युवक से धोखाधड़ी कर हांथ में कागज का बंडल पकड़ा कर ले भागा 40 हजार रुपए

बंशी लाल क्राइम रिपोर्टर

कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत नेशनल मार्ग स्थित यूपी बड़ौदा बैंक शहजादपुर टेढ़ी मोड़ समीप संचालित है। जहां पर विकास पुत्र राम प्रकाश पटेल निवासी तरसौरा ने आज दिनांक 12 जनवरी समय लगभग 3:00 बजे किसान क्रेडिट कार्ड का 45 हजार रुपए जमा करने गया था। वहीं बैंक के पास एक अज्ञात युवक ने विकास को दुगना करने का लालच देकर बैंक के अंदर घुस गया और वही विटाल भी भरा मजेदार बात तो यह है, की युवक का घुसते और निकलते समय का बैंक में लगे सीसी कैमरे के फुटेज में नहीं दिख रहा है, आखिर क्या वजह है, कि युवक का तस्वीर बैंक में लगे सीसी कैमरे में कैद क्यों नहीं हुआ युवक को अज्ञात व्यक्ति ने दोगुना करने का लालच देकर बैंक से बाहर लेकर स्थित टेढ़ी मोड़ चौराहा के पास एक सहज सेवा केन्द्र बम्हरौली मार्ग बताकर दुगुना रुपए देने के लालच देकर लेगया वहीं विकास को रुपए बताकर कागज का बंडल पकडा़कर 40000 कैश लेकर रफूचक्कर हो गया जब विकास ने कागज का बंडल खोला तो उसमें कागज के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा यह देख कर विकास का होश उड़ गया तब तक अज्ञात युवक ने 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया घटना की जानकारी युवक ने हल्का पुलिस को दीया मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने बैंक का फुटेज जांच करते हुए बैंक प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके लगे सीसी कैमरे में युवक का तस्वीर क्यों नहीं आया है, यह बड़ी जांच का विषय है, अज्ञात युवक ने बैंक के अंदर विटाल भरने के बाद बाहर ले जाकर युवक से ₹40000 लेकर फरार हो गया है।

error: Content is protected !!