चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 151 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 01 वाहन से 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

निरोधात्मक कार्यवाही में 15 अभियुक्त गिरफ्तार

आर पी यादव
कौशाम्बीब्यूरो जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पश्चिम शरीरा से छः थाना चरवा से एक थाना संदीपन घाट से तीन थाना कड़ाधाम से दो थाना सैनी से तीन कुल 15 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

टायरों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बंशी लाल क्राइम रिपोर्टर

कौशाम्बी थाना मोहब्बतपुर पइंसा अंतर्गत अनिल कुमार सरोज पुत्र बासदेव निवासी ग्राम घटमापुर थाना मोहब्बतपुर पइसा की दुकान ( गुमटी) से ताला तोड़कर पुराने टायर ट्यूब आदि चोरी करते हुए तीन अभियुक्तों अजीज अहमद पुत्र स्व0 मो0 हबीब निवासी 132/280 टीपी नगर बाबू पुरवा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर रहीम अहमद पुत्र स्व0 मो0 हबीब निवासी मुन्शी का पुरवा डाक खाना थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर व सहजाद आलम पुत्र मसूर आलम निवासी बेगम पुरवा मकान नं0 131/369 टीपी नगर थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस को सुपुर्द किया गया अभियुक्तो के कब्जे से छोटा हाथी पिकअप गाड़ी मय चोरी के टायर बरामद कर तथा अभियुक्तों की जमा तलासी सभी के पास से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा कनवर बॉर्डर के पास की दुकान से 10 अदद टायर एवं खागा क्षेत्र की दुकान से 11 अदद टायरों की चोरी करना बताया गया तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है

error: Content is protected !!