पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में थाना एएचटीयू की टीम द्वारा जनपद में बाल श्रम/भिक्षावृत्ति/नशा के विरूद्ध अभियान चलाया गया

ब्यूरो चीफ आर पी यादव

कौशाम्बी:–उ0प्र0 शासन के मंसानुरूप , अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे बाल श्रम/भिक्षावृत्ति एवं नशे की रोकथाम अभियान के क्रम में आज दिनांक 12/01//2023 को AHTU टीम आरक्षी संजयकांत तिवारी, आरक्षी मो आमिर व महिला आरक्षी ममता राय के द्वारा जनपद के थाना चरवा, पिपरी मे नो चाइल्ड लेबर अभियान, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन आभियान चलाया गया।अभियान के तहत दुकानों,होटलों ढाबों को चेक किया गया और दुकानदारों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से बालश्रम/मजदूरी आदि कार्य न कराने और शिक्षा से जोड़ने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये । अभियान के चलते मौके पर 02नाबालिक/ किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू कर उनके अभिवावकों को सुपुर्द किया गया। साथ ही लोगों को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति न करवाने के लिए जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!