घने कोहरे में हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रशासन ने उठाया कदम

राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर चल रहे सिक्स लेन कार्य में लगे बोल्डर डिवाइडर व साइड एंगल पर रिफलेक्टर एवं ब्लिंकर लाइट व डायवर्जन साइड बोर्ड लगाने का किया काम

प्रशासन की कड़ी मेहनत से कोहरे के कारण हो रही दुर्घटना पर लगेगी रोक

ब्यूरो चीफ आर पी यादव

जनपद कौशांबी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर चल रहे सिक्स लेन निर्माण कार्य से सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु उप जिला अधिकारी सिराथू राहुल देव भट्ट एवं नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता पाठक एवं थाना सैनी अध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने मिलकर 2 दिन 2 रात लगातार मेहनत करते हुए सड़क निर्माण कार्य में लगे बोल्डर व डिवाइडर एवं साइड एंगल पर रेडियम रिफ्लेक्टर एवं ब्लिंकर लाइट साथ ही डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने का काम किया तथा लोगों से अपील की गई कि यातायात के नियमों का पालन करे और घने कोहरे में वाहन चलाते समय रोड साइन एज का जरूर ध्यान रखें तथा सुरक्षित वाहन चलाएं साथ ही साथ थानाध्यक्ष ने यह भी कहा की थाना सैनी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।
प्रशासन की यह कड़ी मेहनत कोहरे में होने वाले दुर्घटना पर लगाएगी रोक।

error: Content is protected !!