सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल हुआ संपन्न

चौपाल में सीडीओ डॉक्टर रवी किशोर त्रिवेदी ने बांटे वृद्ध असहाय गरीबों को कंबल

संवाददाता निहाल शुक्ला

जनपद कौशांबी के विकासखंड नेवादा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैनी में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्राम चौपाल लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ रवि किशोर त्रिवेदी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधी जय सिंग पटेल ने पहुंचकर ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया उसके बाद ग्राम प्रधान तीरथ सिंह ने मुख्य अतिथि सीडीओ को माल्यार्पण और अंग वस्त्र एवं भगवान बुद्ध की मूर्ती को देकर उनका स्वागत किया साथ ही आए सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उसके बाद रेनू द्रिवेदी फूड स्पेक्टर,नीरज कुमार खंड शिक्षा आधिकारी नेवादा,शिव कुमार मिश्रा सीडीपीओ नेवादा,डाक्टर प्रभात गौतम सराय अकिल पशु चिकत्सा आधिकारी,प्रतिभा स्वास्थ शिक्षा आधिकारी,अविनाश बीसीपीएम नेवादा, राम सुफल पाल जिला ग्रामों उद्योग आधिकारी,विनोद कुमार सिंह सहायक निबंधक सहकारिता,पंकज सोनकर एपीओ मनरेगा कौशांबी,नेवादा ,धीरज मिश्रा एडीओ नेवादा ने बारी बारी करके आए हुए सभी ग्रामीणों को सभी सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दि उसके बाद बीडीओ नेवादा विमल प्रकाश पांडे ने गांव में हुए विकाश कार्यों के विषय में लोगों को बताते हुए जानकारी ली जिसमें लोगों ने बताया की जो बसुहार गांव की पक्की सड़क से बच्चा सरोज के घर तक बनने वाली सड़क जो अधुरी पड़ी है। उसे पूर्ण कराए।तभी तत्काल सीडीओ ने एक हफ्ते के अंदर अधूरी सड़क कार्य को पूरा कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दीया।उसके बाद ग्रामीणों ने बारी बारी करके अपनी अपनी समस्या जैसे विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, नए राशन कार्ड के आवेदन, किसान सम्मान निधि और बच्चों के डीबीटी जैसी समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराया अधिकारियों ने बड़ी सरलता से ग्रामीणों के साथ पेस आते हुए उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उसके बाद सीडीओ ने वृद्ध असहाय गरीबों को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल भी वितरण किया और सभी लोगों से बढ़ती ठंड में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की। फिर सीडीओ व सांसद प्रतिनिधि व ब्लॉक नेवादा बीडीओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। इस मौक़े पर कटरा चौकी पुलिस फोर्स एवं समस्त आधिकारी व कर्माचारी व ग्रामीण मौजुद रहें।

error: Content is protected !!