विद्युत विभाग की लचर रवैया से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत

ग्यारह हजार करेंट लगने से मासूम की दर्दनाक मौत-

ग्रामीणों नें विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे-

(गौरव गोयल)

फतेहपुर:- धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहटा में विद्युत विभाग की लचर रवैया से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहटा निवासी शनि पासवान, पुत्र मूलचंद्र पासवान, उम्र लगभग 10 वर्ष की खेत में पड़ी ग्यारह हजार हाई टेन्सन करेंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। वही मौत की सुचना आग की तरह फैलते ही मौके पर इखट्टा हुए। ग्रामीणों नें विद्युत विभाग के ऊपर जमकर बरसे यहां तक की ग्रामीणों नें विभाग की लचर रवैया को देखते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए वही ग्रामीणों ने शव को रखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर आने की बात कही और विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इस बीच पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। मृतक के परिवारजनों ने बताया की खेत पर टूटी पड़ी 3 दिन से ग्यारह हजार लाईन को कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई अन्यथा की स्थिति यह रही की आज तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा विभागीय लापरवाही की वजह से 10 वर्षीय बालक को जान से हाथ गंवाना पड़ा। इस पश्चात घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें ग्रामीणों को सांत कराते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया तथा परिवारजनों को आश्वासन देते हुए धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने हर मद्द्त देने की बात कही। इस घटना से जहाँ ग्रामीण वासियों में रोष व्यक्त हैं तो दूसरी तरफ मृतक के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

error: Content is protected !!