मकर संक्रांति पर नहरामऊ गांव में सैकड़ों वर्षों पुराना लगा घाटेशवर बाबा का मेला उमड़ी जनता की भीड़ भजन कीर्तन का हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

बकेवर /फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहरामऊ में घाटेशवर बाबा के मंदिर में मेला लगने से क्षेत्र में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी मेला कमेटी के अध्यक्ष संतोष गुप्ता व ग्राम प्रधान सुशील निषाद उपाध्यक्ष छोटू गुप्ता सुरेश गुप्ता और ग्रामीण ने बताया कि लगभग सैकड़ो वर्षों से मंदिर में मेला लगता है

जहां शान्ति व्यवस्था के कीर्तन भजन का कार्यक्रम कराया जाता नजदीक थाना बकेवर पुलिस की व्यवस्था व्यवस्था रहती जिससे मेला व कार्यक्रम में कोई भी परेशानी न हो सके ग्रामीण कहते है कि मेला पहले गांव में लगता था फिर गांव के सहयोग से मेला मंदिर में लगने लगा बिमल कुमार कहते है की कबीर पंथ झुर्रीदास महाराज पढ़नी थाना जाफरगंज के रहने वाले थे जिन्होने अपने हाथ से लगभग 30 वर्ष पहले ईट लगाकर कुटिया बनाया और कुआं खुदाया बीमारी के कारण लगभग 12 वर्ष पहले कबीर पंथ झूरीदास महाराज की म्रत्यु हो गई कुछ दिन कुटिया खाली रही फिर ग्रामीणों के संत बुलाकर पुजना कराया जिसके बाद लगातार मेला मंदिर में लगता चला आ रहा है।

error: Content is protected !!