मुख्यमंत्री के खगड़िया अलौली आगमन पर पंच सरपंच संघ करेगी स्वागत, सौंपेंगें स्मार पत्र – किरण देव यादव

पंच सरपंच संघ का बैठक अलौली में 16 जनवरी को तथा खगड़िया में 18 जनवरी को होगी, भाग लें

समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री सरपंचों की समस्या समाधान करें – किरण देव यादव

व्यूरो रिपोर्ट खगड़िया

खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति एवं नोटिस जारी कर कहा कि खगड़िया का जिला स्तरीय बैठक 18 1 2023 को 11 बजे दिन में मधुरानी विवाह भवन हरदाश्चक में होगी।
तथा पंच सरपंच संघ अलौली प्रखंड का बैठक 16 1 2023 को 11 बजे दिन में अलौली ग्राम कचहरी सह संघ कार्यालय में होगी।
बैठक में राज्य व्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया अलौली आगमन पर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपने तथा अधीनस्थ कर्मी न्यायमित्र द्वारा पंच सरपंच को प्रशिक्षण देने की सरकारी तुगलकी फरमान अपमानित करने वाली आदेश के खिलाफ प्रशिक्षण को बहिष्कार करने एवं सेवानिवृत्त जज, मजिस्ट्रेट, आईएएस, विधि कालेज के प्रोफेसर द्वारा प्रशिक्षण देने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, लंबित वेतन भुगतान करने, 2005 से पंच सरपंच को पेंशन देने, वेतन दुगुनी वृद्धि करने, ग्राम कचहरी को पंगु बनाने की साजिश पर रोक लगाने, सर्व सुविधा संपन्न करने आदि मांगों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।
उक्त बैठक में विगत महीने जिला एवं राज्य सम्मेलन में वेहतर सक्रिय भागीदारी देने वाले पंच सरपंच को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के सभी पंच सरपंच भाग लेंगे।
प्रदेश सचिव अर्जुन महतो, महिला संगठन प्रभारी सह परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, जिला कोषाध्यक्ष रंजू कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद सुहेल, उपाध्यक्ष रंजीत पासवान, सिंधु प्रसाद, इंदु शेखर झा, रंजीत पटेल, संयोजक रणवीर यादव, जिला महासचिव सह मानसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, जिला सचिव शशिकांत पासवान, खगड़िया राजेंद्र यादव, चौथम पंकज कुमार भगत, बेलदौर कुलदीप सिंह, गोगरी बंटी देवी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लेने , तथा भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी से सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने, ज्ञापन सौंपने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!