जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर यात्रियों के लिए बनाये गये आवागमन मार्गों एवं होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

दुकानों पर खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची लगाने तथा निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य पदार्थों की बिक्री किए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के दोनो तरफ होने वाली संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्नानार्थिंयों के लिए बनाये गये होल्डिंग स्थलों पर प्रकाश, पानी, शौचालय सहित अन्य भूलभूत सुविधाओं के समुचित प्रबंध बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने प्लेटफार्मों पर आने-जाने वाले मार्गों एवं आने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार तथा पार्किग स्थल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बनाये गये कंट्रोल रूम को भी देखा तथा डिस्प्ले के माध्यम से वहां से होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पीएस सिस्टम के संचालन को भी देखा तथा कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण निरंतर रूप से होता रहे, जिससे कि यात्रियों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को रेलवे स्टेशन तथा होल्डिंग एरिया में एम्बुलेंस, दवाओं एवं चिकित्सकों की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने दुकानों पर बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य सूची भी दुकानों पर लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने वाले लोगो के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के अलावा रामबाग, एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज एवं प्रयाग स्टेशन सहित कई अन्य क्षेत्रों के मार्गों का भ्रमण कर आवागमन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही साथ उन्होंने वहां पर बनाये गये होल्डिंग एरिया को भी देखा तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीसीपी नगर श्री संतोष मीणा तथा रेलवे के अधिकारीगणों के अलावा अपर जिलाधिकरी नगर, वित्त एवं प्रशासन, सिटी मजिस्टेªट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!