भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कब चलेगा बाबा का बुलडोजर जनता कर रही बेसब्री से इंतजार

ग्राम पंचायत हो रहा प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली तो जिलाधिकारी से हुई शिकायत

आवास योजना में पात्र लाभार्थी के नाम सूंची से कटे तो जनता ने बोला हल्ला

कच्चे मकान में रहने को मजबूर ग्रामीण तो ब्लाक कर्मचारियों की लम्बी सांठगांठ से एक व्यक्ति गांव में फैला रहा भ्रष्टाचार

आखिर कब चलेगा भ्रष्टाचारियों पर सरकार का बुलडोजर और कब मिलेगा गरीब जनता को न्याय

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

फतेहपुर जनपद
देवमई ब्लॉक के अकबराबाद गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली इन दिनों चरम सीमा पर है भले ही योगी सरकार गरीबों को आवास सहित तमाम योजनाओं का लाभ देती है लेकिन भ्रष्टाचारियों के आगे भला गरीब जनता कैसे लाभ ले पाएगी जिनके पक्के मकान है उन्हें तो आवास मिल गया लेकिन झोपड़ी में और कच्चे मकान में रहने वाले का नाम लिस्ट से काटा गया ग्रामीण ने फतेहपुर जिला अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र भी दिया लेकिन विभाग के पीडी साहब ने जांच के निर्देश तो दे दिए लेकिन शिकायतकर्ता को भ्रष्टाचार न उजागर करने का कुछ लोगों ने दबाव बनाया आखिर इसके पीछे किसका हाथ है वह भी सुन लीजिए जनाब गांव का एक व्यक्ति अपने आप को पंचायत मित्र बताकर ब्लॉक कर्मचारियों की सांठगांठ से भ्रष्टाचार में हनक जमाता है और भोली भाली जनता को गुमराह करता है ब्लाक कर्मचारियों के आगे पीछे घूमता है ब्लॉक अधिकारी जान कर भी अंजान है कोई भी जांच आती है तो भ्रष्टाचारी व्यक्ति ब्लॉक कर्मचारियों को अपने घर में बैठा कर जांच रिपोर्ट लगवा देता है हालांकि जिले उच्चाधिकारियों से बात ग्रामीणों ने फोन पर की तो पीडी साहब ने कहा कि टीम गठित हो गई है और जल्द जांच कराई जाएगी पक्के मकान वालों को आवास मिल रहा है तो रिकवरी करा कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा आखिर यह सब अभी तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है सिर्फ जनता को आश्वासन मिल रहा है लेकिन ब्लॉक कर्मचारी गांव में हुए भ्रष्टाचार को दबाने का काम कर रहे है।

error: Content is protected !!