मजदूर नेत्री स्मृति शेष किस्मत देवी के प्रति शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प

व्यूरो रिपोर्ट खगड़िया

खगड़िया। अर्जक संघ के बैनर तले मथुरापुर चौक पर मजदूर नेत्री किस्मत देवी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्मृति शेष किस्मत देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया तथा कोटि-कोटि नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्जक संघ के धर्मेंद्र कुमार ने किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि स्मृति शेष किस्मत देवी सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक थे, वे ईमानदार नेकदिल इंसान एवं क्रांतिकारी गृहिणी मजदूर नेत्री थी। शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किये। एवं स्मृति शेष किस्मत देवी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि मातृ शोकाकुल भोला पासवान ने वर्तमान पाखंडवाद कर्मकांड अंधविश्वास मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया, जो क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूरों के आंदोलन को तेज करने एवं वैज्ञानिक प्रगतिशील मानवतावादी संघर्ष को जारी रखना ही किस्मत देवी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
धर्मेंद्र कुमार ने सृष्टि की संरचना एवं विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
शिक्षक नेता उपेंद्र कुमार, अर्जक संघ के अध्यक्ष दशरथ शर्मा, विरेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार वर्मा, भोला पासवान, गंगाराम पासवान, शंकर पासवान, अनुराग वर्मा आदि ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानवतावाद के सवाल को लेकर जनकल्याण से जुड़े सामाजिक समस्या को समाधान के सवाल को लेकर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!