सेना दिवस के अवसर पर अमर शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि
मंत्री रामकेश निषाद ने पुस्पञलि समर्पित कर, अमर सपूतो को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

बांदा जनपद के भूरागढ़ ऐतिहासिक दुर्ग में अमर शहीदो की याद में सेना दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जहां पर अमर वीर सपूतों को पुष्पांजलि समर्पित कर याद किया गया सन्‌ 1857 में इस दुर्ग के समीप क्रांतकारीयो का मुकाबला अंग्रेजों के मध्य युद्ध हुआ था जिसमें 3000 क्रांतकारी शाहिद हुए थे साथ ही जो हमारे वीर जवान सीमा की
रक्षा करते हुए या देश के या बाहर माँ भारती के लिए अपने प्राणो कि आहुति देदी उन्हीं अमर सपूतो कि याद शहीद स्मारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश विशाल ने बताया कि जो अमर सपूतों ने हमारे देश की रक्षा करते हुए अपने जान न्योछावर कर दिए हैं उनकी याद में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में देश में तो मना ही जाता है हमारे जिले के सभी पूर्व सैनिक एकत्र शहीद स्मारक भूरा गढ़ किले पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसमें जिला प्रशासन सहित आमजन भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं अमर शहीदों को नमन करते हैं।

error: Content is protected !!