प्रधान संघ देवमई ने विकास खंड अधिकारी को अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

देवमई //फतेहपुर
ब्लॉक में प्रधान संघ ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर विकास खंड अधिकारी सुषमा देवी को ज्ञापन सौंपा जिसमें(1) मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी लेने में तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाइन हाजरी समाप्त की जाए(2) ग्राम पंचायत में राज वित्त से पंचायत सहायक व केयरटेकर का मानदेय जो दिया जा रहा है

उसे समाप्त किया जाए धनराशि अलग से दी जाए विद्यालयों में कायाकल्प हेतु धनराशि अलग से दी जाए ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों जैसे विद्यालय पंचायत भवन सचिवालय में विद्युत बिल का धन अलग से दिया जाए मनरेगा में पक्के कार्य का भुगतान इस वर्ष का अगले वर्ष में जोड़ दिया जाता है

इस व्यवस्था को समाप्त किया जाए ग्राम प्रधान का मानदेय 5000 से ₹25000 किया जाए मनरेगा के पक्के कार्यों का भुगतान प्रत्येक दो महीने में किया जाए जिससे विकास कार्य प्रभावित ना हो मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कम से कम ₹400 प्रतिदिन मजदूरी के अनुसार भुगतान किया जाए ग्राम पंचायत को मनरेगा में भी डोंगल का अधिकार दिया जाए आदि मांगों को लेकर प्रधान संघ के अध्यक्ष रघुवंश यादव महासचिव प्रधान संगठन के चंद्रपाल बाबूजी ग्राम प्रधान माधवपुर ग्राम प्रधान टिकरा आशू मिश्रा ग्राम प्रधान डुंडरा ग्राम प्रधान मायाराम खेड़ा ग्राम प्रधान पधारा रसूलपुर ग्राम प्रधान भैंसौली अरशद खान ग्राम प्रधान बेटा सुशील पटेल ग्राम प्रधान बकेवर बुजुर्ग जयराम पासवान ग्राम प्रधान डारी ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधान मौके पर उपस्थित रहे

error: Content is protected !!