भगवत कृपा बिना ईश्वरीय कार्य संभव नहीं —अखिलेश जी महाराज

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

—जय श्री महाकाल ट्रस्ट में श्रीमदभागवत कथा का तीसरा दिन।

माघ मेला, अरैल, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में पावन गंगा यमुना संगम तट पर जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट (अरैल) में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती संवाद के दौरान कथा व्यास पण्डित अखिलेश जी महाराज ने बताया कि भगवत कृपा के बिना ईश्वरीय कार्य संभव नहीं होता है।


जानकारी के अनुसार भागीरथी लोक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस श्रीभागवत कथा के दौरान संगम तट पर सैकड़ो कल्पवासियों को शिव पार्वती संवाद व पवित्र अमरनाथ गुफा में अमर कथा के वर्णन के दौरान कथावाचक कथा व्यास पण्डित अखिलेश जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को मोह माया से दूर रहकर सेवा समर्पण भाव से अपने को परोपकार की भावना से जगत कल्याण में लगाना चाहिए। इस अवसर पर पण्डित पवन द्विवेदी, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, श्रीमती मनीषा पाण्डेय, आचार्य रामजश द्विवेदी, पण्डित आशीष जी, ज्योतिषाचार्य बालमुकंद जी आदि सैकड़ों भागवत प्रेमी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!