शिक्षामित्र केयर समिति ने शिक्षामित्र के मरणोपरांत दिया 151050 का दिया सहयोग

मृतक शिक्षा मित्र आश्रित नामिनी सुधा देवी के खाते में 151050 भेजा

कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ आर पी यादव की रिपोर्ट

कौशांबी शिक्षामित्र से जुडी खबर की बात करे तो शिक्षा मित्रो ने एक समिति बनाई हैजिसके संस्थापक त्रिभुवन सिंह जी है इन्होंने जुलाई 2022 में एक समिति शिक्षामित्रों के सहयोग के लिए बनाई जिसका नाम शिक्षामित्र केयर सीमित उत्तर प्रदेश रखा इस शिक्षा मित्र केयर समिति मे जुड़े किसी भी शिक्षामित्र को बेटी की शादी अनुदान एवम किसी भी शिक्षामित्र की मृत्यु हो जाने परिवार को छोटी राशि दी जाती हैं मृत्यु वाली दी जाने वाली राशि ₹50 प्रत्येक शिक्षामित्र के द्वारा नामिनी के खाते में मित्रों के द्वारा भेजा जाता है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो के और शादी अनुदान मे बीस रुपये समिति में जुड़ा हुआ प्रत्येक शिक्षामित्र देता है सीधे प्रार्थी के खाते में भेजता है
कार्यालय की बात करें तो इसका कार्यालय 71 बी का ख्योर नवाबगंज कानपुर नगर में स्थित है इसका हेल्पलाइन नंबर 9149 1800 898 एवं 9451 41 7384 है और उसका पंजीकरण संख्या क़े ए पी / 03285 2022 –23

बताते चलें कि अभी हाल में सुरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय अरौला बिल्लौर कानपुर नगर का हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया मरणोपरांत इस शिक्षा समिति ने ₹151050 की सहयोग धनराशि सीधा नामनी सुधा देवी के खाते में मृतक परिवार को भेजा इस धनराशि को पाकर मृतक परिवार समिति एवं संपूर्ण शिक्षा मित्रों के साथ साथ त्रिभुवन सिंह कीभूरी भूरी प्रशंसा करता है।

error: Content is protected !!