शिक्षण संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का किया गया भव्य आयोजन

तीन दर्जन सफल छात्र-छात्राओं को लैपटॉप साइकिल दिवाल घड़ी से एवं अभिभावकों को अंग वस्त्र पुष्पमाला से किया गया सम्मानित

छात्रों को बेहतर वातावरण मार्गदर्शन सुविधा मिले तो बछात्र अपनी प्रतिभा बेहतर निखार सकेंगे – मनीष कुमार बीडीओ

सच्ची लगनशीलता, दृढ़ इच्छा शक्ति, कठिन परिश्रम, विशाल धैर्य साहस से शिक्षा ग्रहण कर नाम रोशन करे छात्र – किरण देव यादव

शिष्ट अनुशासित संस्कारी चरित्रवान नागरिक बनाना मुख्य मकसद – प्रेम कुमार

व्यूरो खगड़िया रिपोर्ट

खगड़िया अलौली। राष्ट्रीय प्रेम कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में अलौली हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्राओं द्वारा सामूहिक स्वागत गान प्रस्तुत की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का तालियां बटोरी।


सम्मान समारोह में शिक्षा का दीप प्रज्वलित कर अलौली बीडीओ मनीष कुमार सहित मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को बेहतर माहौल मार्गदर्शन सुविधा दी जाए तो फरकिया का छात्र बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन कर सकेंगे, इसके लिए पदाधिकारी गण प्रयासरत हैं।


कोचिंग के डायरेक्टर प्रेम जी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक रामोतार यादव, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, पूर्व मुखिया गजेंद्र मंडल, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, शिवनारायण यादव, प्रदीप कुमार, सुलेख प्रसाद, राम तनिक मंडल, हिटलर कुमार, विकास यादव, महेंद्र यादव, गणेश यादव, गौतम कुमार, मुलायम यादव, गौरव कुमार को पुष्पमाला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
वहीं 2020-21-22 के प्रथम श्रेणी के अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3 दर्जन छात्र छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल एवं दिवाल घड़ी से सम्मानित किया गया।
समारोह में शिक्षक शिवनंदन कुमार सहित आधे दर्जन शिक्षक को सम्मानित किया गया। अमन कुमार, गौरव कुमार, प्रतिमा कुमारी, किशन कुमार, देवव्रत कुमार, गौरव यादव, पोयम कुमारी, रूबी कुमारी आदि तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामना दिया तथा सम्मान समारोह आयोजन करने हेतु शिक्षक प्रेम जी को साधुवाद दिया। श्री यादव ने कहा कि छात्रों में बेहतर मार्गदर्शन, इच्छाशक्ति, सच्ची लगनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, कर्मठता, कठिन परिश्रम, धैर्य, साहस, रहे तो कठिन से कठिन परीक्षा में भी सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने बेहतर तैयारी के साथ मैट्रिक इंटर अन्य परीक्षाओं में सफल होकर अलौली का नाम रोशन करने की कामना किया।


शिक्षक प्रेम ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिष्ट अनुशासित संस्कारी एवं चरित्रवान नागरिक बनाना ही मुख्य उद्देश्य है ताकि देश एवं समाज सेवा कर सके।
कार्यक्रम का विधिवत सफल मंच संचालन इंद्रदेव कुमार ने किया। स्काउट गाइड के छात्रों का पैरेड झांकी सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!