प्रयागराज में पार्षद तथा मेयर प्रत्याशी की खोज

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

–नागरिक अधिकार मंच की मुहिम।
— कोरोना सेवा, हर घर तिरंगा व सामाजिक सक्रियता बनी पात्रता

प्रयागराज। नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक नागरिक अधिकार मंच प्रयागराज ने जनहित में एक नई मुहिम शुरू करते हुए प्रयागराज महानगरपालिका के आगामी चुनाव हेतु मेयर तथा पार्षद प्रत्याशियों की खोज शुरू कर दी है जिसमें प्रत्याशियों हेतु पात्रता मानक निर्धारित हैं।
जानकारी के अनुसार लगभग 2100 नागरिकों के संगठन नागरिक आधिकार मंच के संयोजक आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि उनके संगठन ने मतदाताओं व नागरिकों के जनहितकारी कार्यों हेतु योग्य प्रत्याशियों को चुनने हेतु जन जागरण अभियान चलाते हुए केवल पात्र उम्मीदवार को ही वोट करने का संकल्प दिलाना शुरू किया है।
बता दें कि नागरिक अधिकार मंच आगामी चुनाव में केवल उसी को मेयर व पार्षद पद हेतु पात्र मानता है जिसने कोरोना संकट काल में कम से कम 30 दिन नियमित भोजन वितरण कराया हो, हर घर तिरंगा अभियान में तिंरगा लगवाया हो तथा विगत 5 साल लगातार सामाजिक सेवा कार्य में सक्रिय रहा हो। दिलचस्प बात यह है कि यदि किसी प्रत्याशी के बैनर पर ईमानदार, कर्मठ, संघर्षशील, जुझारू लिखा है तो उसका बकायदे प्रमाण पत्र भी नागरिक अधिकार मंच मांगता है।
इन सबके बीच यक्ष सवाल तो यह है कि क्या उपरोक्त लोकतांत्रिक पात्रता मानक पर पर्याप्त खरे उम्मीदवार मिल पाएंगे।

error: Content is protected !!