मथुरापुर में मनाया गया दूध जिलेबी महोत्सव, “छोड़ो शराब – अपनाओ दूध” का नारा किया बुलंद

व्यूरो रिपोर्ट खगड़िया

शराब मुक्त समाज निर्माण हेतु लिया संकल्प, चलाया जन जागरण अभियान – किरण देव यादव

खगड़िया। अर्जक संघ एवं फरकिया मिशन के तत्वाधान में मथुरापुर में दूध जलेबी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अर्जन करने वाले अर्जक मजदूर वर्ग, निम्न एवं मध्यमवर्ग कठिन परिश्रम से अर्जित अर्थ को शराब सेवन में बर्बाद कर रहे हैं , यदि शराब छोड़ दूध जिलेबी का सेवन करें तो स्वास्थ्यवर्धक होगा, शरीर सुदृढ़ होगा तथा बेहतर कार्य कर सकेंगे, फिर अधिक कमाई कर सकेंगे। पारिवारिक सौहार्द प्रेम भी बढ़ेगा। अरुण वर्मा ने कहा दूर जिलेबी महोत्सव कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचा कर ही शराब मुक्त समाज का निर्माण होगा।
कार्यक्रम में अर्जक संघ के नेता अनुराग वर्मा, राजनेता शंकर पासवान, अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ वर्मा, भोला पासवान, मजदूर नेता सुनील कुमार आदि ने भाग लेकर शराब मुक्त समाज निर्माण हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने शराब छोड़ दूध को अपनाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!