तीर्थराज प्रयागराज के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रहीं हैं भाजपा की केंद्र एवं सूबे की सरकारें…अजय सोनी

सकिपा अध्यक्ष ने तीर्थराज प्रयागराज के साथ हो रही अनदेखी पर जताया आक्रोश

प्रयागराज ब्यूरो


प्रयागराज :–समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी शुक्रवार को प्रयागराज भ्रमण के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थराज प्रयागराज के साथ की जा रही अनदेखी पर आक्रोश जाहिर किया। साथ ही तीर्थराज प्रयागराज के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेलेपन के व्यवहार पर नाराजी जाहिर की। संगम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अजय सोनी ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में संगम जैसा पवित्र धार्मिक स्थल है, मां अलोपशंकरी, कल्याणी देवी, भरद्वाज आश्रम नागवासुकी मंदिर, नवग्रह मंदिर आदि जैसी हिंदू धर्म के महान धार्मिक स्थल हैं और इसीलिए प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है।

साल में एक बार प्रयागराज में कुंभ मेला और माघ मास में कल्पवास होता है जिसमे देश विदेश से करोड़ों लोग हर साल आते हैं और पवित्र माघ मास में कल्पवास करते हैं। साथ ही प्रत्येक बारह साल में महाकुंभ का प्रयागराज में भव्य आयोजन होता है जिसमे कई करोड़ लोगों का प्रयागराज आगमन होता है। बावजूद इसके केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज के साथ वैसी न्यायपूर्ण विकास की कार्यवाही नही की गई, जैसी विकास की कार्यवाही तीर्थराज प्रयागराज के साथ होनी चाहिए। आगे कहा आज से करीब एक दशक पहले तक विकास में तीर्थराज प्रयागराज अन्य तीर्थस्थलों से कही आगे था परंतु जैसी ही केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार आई, तीर्थराज प्रयागराज की अनदेखी की जाने लगी और आज अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर में अनुपात में कई गुना ज्यादा विकास हो रहा है लेकिन तीर्थराज प्रयागराज के साथ पिछले कई सालों से लगातार उपेक्षा की जा रही है और तीर्थराज प्रयागराज के विकास के लिए समुचित ध्यान नही दिया जा रहा है। इसे लेकर जल्द ही प्रयागराज में प्रदर्शन किया जायेगा और केंद्र एवं प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस अवसर पर शिव बाबू मौर्य, संतलाल तिवारी, डॉ अरविंद कुमार, हेमंत पटेल, सुरजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!