करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, सीएम योगी ने दी बधाई

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

प्रयागराज :- माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। सुबह पुण्यकाल शुरू होते ही स्नान और दान का सिलिसला शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा।


माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। सुबह पुण्यकाल शुरू होते ही स्नान और दान का सिलिसला शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा। मेले में स्नान के में भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। पांचों पांटून पुलों पर भारी भीड़ रही।

हर शिविर में भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ट्वीट कर मौनी अमावस्या की बधाई दी और इसका फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मौनी अमावस्या पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाती रही।

i
error: Content is protected !!