मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हेतिमपुर नदी घाट पर श्रद्धालुओ ने लगाई डुबकी

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत नदी घाट पर श्रद्धालुओ की मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्षो से चली आ रही स्नान पर्व में दूर दराज से आए श्रद्धालु ने मेले में आते रहे हैं। हेतिमपुर नगर पंचायत में काफ़ी समय से मेले की तैयारी शुरू हो जाती रही है बड़े दुकानेदार मेले में काफ़ी पहले ही अपनी दुकानें लगा लेते हैं खिलौने और समान से मेले की रौनक देखने लायक होती है। नदी घाट पर मौनी अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन नदी में स्नान करने से उनके पाप मिट जाते हैं इस दिन दान और मौन व्रत धारण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ मास में लगने वाला मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर अगर स्नान करने से पूर्व मौन व्रत धारण रहना चाहिए इससे विशेष लाभ मिलता है। मेले मे प्रशासन की टीम जगह जगह मुस्तैद रही कही से भी कोई घटना ना हो सुरक्षा व्यवस्था का कड़ी इंतजाम किया गया था। दूर दराज से आए श्रद्धालुओ ने खूब खरीदारी और मेले का लुफ्त उठाया मेले स्थल पर झूला बच्चो का खूब पसंद आ रहा था जिस बैठ मेले का आनंद उठा रहे थे। मेले में कई जगह पार्किंगकी व्यवस्था होने से लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। स्वास्थ विभाग की टीम भी मेले स्थल मौजूद रही इस दौरान मेले में, वीरेंद्र यादव,मनोज जायसवाल, रामप्रताप सिंह, सीता राम त्यागी जी, संतराज गौड़ , हरिलाल सिंह, जितेंद्र यादव, सत्यव्रत गुप्ता, शैलेश सिंह, जाकिर हुसैन, उमेश निषाद, राधेश्याम यादव, नेहरु जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, सहित विभिन्न गांवो से महिलाए और बच्चे और युवा बुजुर्ग लोगो की उपस्थित रही।

error: Content is protected !!