गांवो में बैंक सुविधाओं को पहुंचाने को लेकर बैंक सखियों को किया गया प्रेरित

बड़ौदा आरसेटी में बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

विभिन्न समूहों से आई महिलाओं को सीडीओ ने वितरित किया प्रमाणपत्र

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी। बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ने कहा कि बैंकों की सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए बैंक सखी की मदद ली जाएगी उन्होंने कहा कि महिला समूह को ऋण दिलाने के लिए बैंक सखी को प्रेरित किया जाएगा और उनकी मदद ली जाएगी इस मौके पर बैंक सखी को सीडीओ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया है

बड़ौदा आरसेटी में बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमे मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार चौधरी संस्थान के निदेशक नवीन कुमार झा एवम् समस्त स्टॉफ उपस्थिति रहें श्री त्रिवेदी ने विभिन्न समूहों से आई महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया और गावों में बैंक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करने की बात की। संस्थान के निदेशक ने सभी को स्वावलंबी बनाने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।एनआरएलएम द्वारा इन बैंक सखियों को समूहों को ऋण दिलाने में सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं में नियुक्त किया जायेगा और इनको निर्धारित मानदेय भी प्राप्त होगा।

error: Content is protected !!