12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का हुआ आयोजन

धनंजय पाण्डेय

कुशीनगर जनपद के क्वांटम कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं प्रधानाचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवदयाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना दी।विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिवदयाल ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे।विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करके स्कूल, कोचिंग सेंटर और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।
साथ ही साथ कक्षा 12वी की छात्रा काजल सिंह ने पहला स्थान प्राप्त कर सील्ड जीता एवम् कक्षा 11 वी आदित्य सिंह ने पहला स्थान प्राप्त कर साइकिल प्राप्त किया कक्षा 10 आंचल विश्वकर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर साइकिल प्राप्त किया 09वी में राम प्रवेश ने पहला स्थान प्राप्त कर शील्ड प्राप्त किया एवम समस्त अतिथियों को प्रशस्ति प्रमाण से सम्मानित किया गया जिसमे प्रदीप सर,देवेंद्र सर,नागेंद्र सर दस्थरथ एवम् रवि सर डाक्टर अनिल सिंह संतोष तिवारी अंजली प्रीति गुप्ता,नीरज , आंचल गुप्ता ,अंजली सिंह, सव्या आदि उपस्थित रही ।

error: Content is protected !!