पंच सरपंच संघ के बैनर तले सम्मान पत्र वितरण समारोह सह जिला कन्वेंशन आयोजित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया अलौली आगमन पर हार्दिक स्वागत कर स्मार पत्र सौंपा जाएगा – किरण देव यादव

व्यूरो रिपोर्ट खगड़िया

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का समस्या समाधान कर ही समाधान यात्रा सफल होगा – मक्खन मिथिलेश

खगड़िया । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के बैनर तले सम्मान पत्र वितरण समारोह सह कन्वेंशन का आयोजन मधुरानी विवाह भवन खगड़िया में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
कन्वेंशन में सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया गया।
कन्वेंशन में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया अलौली आगमन पर स्वागत करने तथा 11 सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, लंबित वेतन जल्द भुगतान करने, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिटायर्ड जज मजिस्ट्रेट एवं आईएएस रैंक के पदाधिकारी से जल्द प्रशिक्षण देने, सुरक्षा हेतु लाइसेंसी हथियार सहज प्रक्रिया के तहत निर्गत करने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, 2005 ईस्वी से पेंशन लागू कर देने की मांग किया जाएगा।
कन्वेंशन में विगत वर्षों से समाज सेवा एवं समाजिक न्याय के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 पंच सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला महासचिव मनोज कुमार, प्रदेश सचिव अर्जुन महतो, कोषाध्यक्ष रंजू कुमारी, संयोजक रणवीर यादव, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सुहेल, जिला सचिव शशिकांत पासवान, उपाध्यक्ष सिंधु प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार राजेंद्र यादव पंकज कुमार भगत, कुलदीप सिंह रीना देवी बंटी देवी, नवल सिंह दिलीप केसरी अनुराधा देवी, विनोद यादव, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद सिराजुद्दीन, उपसरपंच चंदन, धनोज राम, गीता देवी सरिता देवी आदि ने भाग लिया।


जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने पंच सरपंच को न्याय मित्र के द्वारा प्रशिक्षण देने की सरकारी आदेश की कड़ी आलोचना किया तथा कहा कि सरकार की यह तुगलकी फरमान बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि न्याय मित्र, पंच सरपंच के अधीनस्थ कर्मी है, उनके हस्ताक्षर से इन्हें वेतन मिलता है, अधिकतर न्याय मित्र को नियमावली एवं धारा की समुचित जानकारी तक नहीं है, भला वे सरपंच का प्रशिक्षक कैसे हो सकते हैं। सम्मानित लाखों सरपंचों के अपमान करने की पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार बंद करें अन्यथा प्रशिक्षण को बहिष्कार कर आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
मुखिया संघ के महासचिव मक्खन शाह, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कर्मचारी संघ के नेता चंद्रशेखर मंडल, समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष आदि ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का समस्या को समाधान एवं मांग पूरा कर ही समाधान यात्रा सफल हो सकती है अन्यथा डपोरशंखी साबित होगी।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि समाधान यात्रा में सरपंचों का समस्या समाधान नहीं होने पर प्रखंड जिला से लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन तेज किया जाएगा। तथा 20 मार्च 2023 को डीएम के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।

error: Content is protected !!