गरीब अनुसूचित जाति की भूमिधारी आराजी संख्या को दबंग व्यक्ति द्वारा किया गया कब्जा

संवाददाता श्रवण तिवारी

कौशांबी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब व्यक्तियों को मकान बनाकर रहने के लिए दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अनुसूचित जाति की भूमि धरी जमीन पर दबंग व्यक्ति के द्वारा कई सालों से कब्जा किया हुआ है पीड़िता का कहना है कि कई कई सालों जिला अधिकारी और तहसील का चक्कर लगाते लगाते हार मान चुका है पर गरीब अनुसूचित जाति के जमीन पर अब तक कब्जा नहीं हटा ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरखास के मौजा यूसुफपुर पीड़िता कुल्लू प्रसाद पुत्र शुक्ररु रैदास जिसकी आराजी संख्या 1841 रकबा 0.3650 हेक्टेयर स्थित मौजा यूसुफपुर परगना व तहसील चायल जनपद कौशांबी का संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार है

इसी जमीन पर मोबीन अहमद मुख्तार अहमद आदि लोगों का दसियों साल से कब्जा है अब देखना है इस गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन प्रशासन खाली करता है या इसी तरह इसे तहसील और जिले का चक्कर लगवाते हैं

पीड़िता की बाइट

error: Content is protected !!